छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली पदार्थ के साथ तस्कर,गिरफ्तार।

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

NATIONAL 24 NEWS TV DESK REPORT 

File photo of newly elected SP and policemen

 

 

Editor in chief  :- J.P Oberoi

Writen Report  :-  Thakur Ramesh Sharma

 

नवनिर्वाचित पुलिस कप्तान के कमान संभालते ही अपराधियों में मचा हड़कंम्प।

 

ब्यूरो रिपोर्ट

 

पश्चिमी चंम्पारण / बिहार

 

दिनांक- 06.01.2024

 

पश्चिमी चंम्पारण के लोग सुशांत कुमार सरोज के त्वरित निस्पादन वाले कार्यवाही से अंजान नहीं हैं। वर्षो पहले बेतिया क्षेंत्र में हड़कंम्प मचा चुकें हुए सेंवा दें चुकें हैं। उस समय भी बेतिया के तस्करों,अपराधियों में दहशत था। जब से इनकी पदस्थापना हुईं हैं अपराधी,तस्कर,शराब कारोबारी अब पुलिस जिला बदलने के मूड में हैं। उसी का मिशाल अब क़ायम होने वाला हैं। कामचोरो, कमीशनखोरो का कारोबार अब बंन्द होने वाला हैं।

तस्करी का यह घटना हैं। दिनांक 05.02.2024 को समय करीब 10:30 बजे एक गुप्त सुचना मिली कि राज ट्रेवल्सर जि० नं० – UP53GT0751 से एक व्यक्ति चरस लेकर बेतिया से गोरखपुर जा रहा हैं,उक्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी हेंतु अद्योहस्ताक्षरी के द्वारा गठित विशेष टीम- पुलिस निरीक्षक धनहाँ अंचल, मधुबनी अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष धनहाँ, पु०अ०नि० अमिताभ नयन राय तथा पुलिस बल के साथ धनहा थाना द्वारा रतवल चेक पोस्ट पर वाहनों का संधन जॉच किया जा रहा था। जॉच के क्रम में चौतरवा की तरफ से आ रहीं राज ट्रेवल्स रजि० नं० – UP53GT0751 को सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का ईशारा किया गया तो गाड़ी के रुकते ही एक व्यक्ति काले रंग का बैग लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

उक्त व्यक्ति का तलाशी लिया गया तो उसके बदन से एक काले रंग का कपड़ा का  पिट्ठू बैंग बरामद हुआ एंव बस की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से संदिग्ध दो पिट्ठ बैग बरामद हुआ।

 

 

बरामदगी  – चरस कुल- 34.984 किलोग्राम,एक कीपैड मोबाईल,

 

गिरफ्तारी – रितेश पटेल, प०  जवाहिर पटेल, सा०- बेहरा, थाना- सिकटा, जिला- पं० चंम्पारण बिहार 

 

उक्त संदर्भ में धनहा थाना काण्ड सं0-29/24 दिनांक-06.02.2024, धारा-8/20 (b)(II) (c)N.D.P.S.

Act अंकित कर अग्रत्तर कारवाई की जा रहीं हैं।

02. टॉप-10 अभियुक्त रांची राम उर्फ राजेश राम, पे०- हनक राम के बंजरिया मोतिहारी में छिपने में

सूचना प्राप्त होने पर STF पटना टीम के सहयोग से दिनांक- 05.02.2024 को 25000 / रु0 का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) रांची राम उर्फ राजेश राम, प० हनक राम सा० चौतरवा डोम पड़ाव, थाना- भैरोगंज,जिला- प० चंम्पारण को गिरफ्तार किया गया हैं। टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी एंव कर्मी को पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

 

 

अपराधिक इतिहास

 

 

01. बगहा (भैरोगंज ) थाना काण्ड सं0- 252 / 20, दिनांक 24.04.2022 धाना 394 भा0द0वि0

02. बगहा (भैरोगंज) थाना काण्ड सं0- 491 / 21 दिनांक 24.09.2021 धाना- 395 / 400 / 412

भा०द०वि० ।

 

इस प्रकरण में सबसे प्रमुख बात यह हैं,कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी क्या अपना नाम, पता गलत तो नहीं बताया हैं ? जिसका स समय सत्यापन करना भीं अनुसंधान पदाधिकारी की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होंगी।

 

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

विज्ञापन बॉक्स