भाजपा नेता ए.पी पाठक के नेतृत्व में आयोजन हुआ,फुटबॉल मैंच।

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।NATIONAL 24 NEWS TV DESK REPORT

 

भाजपा नेता व समर्थकों का फा़इल फ़ोटो

 

Editor In Chief:- J.P Oberoi

Correspondent :-  Ranjeet Gupta

 

 

भाजपा नेता ए.पी पाठक ने बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का किया,उद्घाटन। 

 

ब्यूरो रिपोर्ट / पटना 

 

 

भाजपा नेता तथा पुर्व एडीजी, भारत सरकार ए.पी पाठक अपने वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेंत्र में महा-जनसंम्पर्क अभियान कार्यक्रम के क्षेंत्रीय दौरा पर हैं,
जहां उन्होंने शेरहवा देवराज फिल्ड में निजी बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय के साथ उनसे जन-संवाद हौसला अफजाई किया संवाददाताओं से बात करते हुए, भाजपा नेता तथा पुर्व एडीजी एपी पाठक ने कहा कि वाल्मिकीनगर के युवाओं के प्रतिभा औंर कौशल निखार के लिए यह आयोजन अत्यंत आवश्यक रहा,उन्होंने कहा कि वह सदैव से ही निजी ट्रस्ट के माध्यम से इस तरह के आयोजन करतें रहतें हैं। पाठक सेमीफाइनल मैच के उद्घाटन के साथ हजारों दर्शकों से रूबरू हुए सभी से जन-संम्पर्क स्थापित किया। उन्होंने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की खेलो इंडिया का विजन सराहनीय रहा हैं इस से प्रभावित होकर उन्होंने यह महा-आयोजन किया हैं। हमारी मातृभूमि देवराज के शेरहवा मैदान पर मुझे बहुत खुशी हो रही हैं कि हमारे वाल्मिकीनगर के युवा अपने खेल औंर खिलाड़ी हुनर से सबको प्रभावित किए हैं।

 

 

उन्होंने आगे कहा कि मसान नदी से इस फिल्ड सहित देवराज के दर्जनों गांवों को बचाने के लिए राज्य सरकार के आला अधिकारियों से विगत के वर्षों में संम्पर्क किया निर्माण तेलपूर में सैकड़ों लोगों के बीच सचिव स्तर के अधिकारियों से बात कर प्रोजेक्ट पर काम कराया। देवराज के सैकड़ों युवाओं को शिक्षा औंर रोजगार में मदद किया।सड़क औंर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में भी बहुत काम किया। बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से विगत महामारी में बहुत कार्य किया।लोगों को अनाज,भोजन औंर मास्क दिया।

 

 

घरों ,सड़कों को फ्री सेनेटाइजेशन कराया, औंर लोगों के पुनर्वास में मदद किया।
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक औंर सामाजिक विकास का भी माध्यम हैं। खेल का महत्व से हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते हैं। हमें नियमित रूप से खेलने का समय निकालना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को स्वस्थ, सुखी औंर सफल बना सकें। खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता हैं। यह हमारे स्वास्थ्य, मनोविज्ञानिक विकास औंर सामाजिक विकास के लिए एक संपूर्ण उपाय हैं।
निश्चित रुप से यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभा को निखारने में नीलम का पत्थर साबित होगा।

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

विज्ञापन बॉक्स