भारत के प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री के दावे को ठेंगा दिखा रहें,संवेदक। 

 

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

NATIONAL 24 NEWS TV DESK REPORT

 

पानी टंकी का फ़ाइल फ़ोटो

 

 

भारत के प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री के दावे को ठेंगा दिखा रहें,संवेदक। 

 

 

Editor In Chief :- J.P Oberoi

Correspondent :- Human Rights Thakur Ramesh Sharma

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

पश्चिमी चंम्पारण / बिहार

 

 

भारत के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री हर घर नल का जल पहुंचाने का दावा कर रहें हैं। कोई व्यक्ति इस सुविधा से वंचित नहीं रहेंगा।वहीं दूसरी तरफ़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना में भी नल जल योजना को प्रमुखता से लागू करने का आदेंश दिया था। परंतु रंगदार संवेदक तो अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आतें हैं। बिहार राज्य के पश्चिमी चंम्पारण जिला मुख्यालय के रामनगर प्रखंड के तौलाहा पंचायत के वार्ड नं०-13 निवासी जानकी देवी पति – वासुदेव भगत से रिश्वत की मांग की गईं। नहीं देने पर आज़ादी के इतने साल बाद भी आज तक उनके घर नल नहीं लगा। वहीं दूसरी तरफ़ तौलाहा पंचायत के हीं वार्ड नं० -10 निवासी सुनील शर्मा पिता – स्व० तिलक शर्मा से भी रिश्वत की मांग कर उन्हे भी नल जल के पानी से वंचित रखा गया। सुनील शर्मा उनके संवेदक से इस संबंध में पत्रकार के द्वारा दूरभाष से बात भी किया। परंतु ठेकेदार सुधांशु पांडेय बहुत हीं रंगदार प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। कहते हैं मेरे 80 लाख रुपए विभाग में अभी बाकी हैं। आखिर आप लोग कहां तथा किससे मेरे विरुद्ध शिकायत करेंगे? विभाग खुद डिफल्टर हैं। अब देखना हैं पश्चिमी चंम्पारण के जिला में अधिकारी महोदय कितना इस प्रकरण में संज्ञान लेतें हैं? क्योंकि सुधांशु पांडेय का भी पकड़ ऊपर तक हैं,कहते हैं हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकता हैं।

 

तौलाहा पंचायत में कई जगह नलका टूट गया हैं। पानी यू हीं बहता रहता हैं।कोई शिकायत करे तो किससे? विभाग ख़ुद लापरवाह हैं। इस प्रकरण में जानकर बताते हैं,कि संवेदक सुधांशु पांडेय DIG Office के बगल में जो गेस्ट हाउस ( सर्किट हाउस) हैं,उसके इर्द – गिर्द जमें रहतें हैं,तथा कहते हैं कि सभी अधिकारियों से मेरी यहीं से परिचय हों जाती हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स