बिहार में तेज़ रफ़्तार का क़हर सड़क दुर्घटना में मौक़े पर मौंत।

 

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

National 24 News TV Desk Report

 

मृतका के परिजनों का फा़इल फ़ोटो

 

 

गौनाहा नरकटियागंज भिखना ठोरी मार्ग में ट्रैक्टर टेलर पलटने से एक बाइक सवार की मौक़े मौंत। 

 

अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर हीं मौंत। 

 

Editor In Chief :- J.P Oberoi

Correspondent :- Human Rights Thakur Ramesh Sharma

 

ब्यूरो रिपोर्ट

 

पश्चिमी चंम्पारण / बिहार

 

 

 

गौनाहा प्रखंड‌ के बेलवा मोड़ गैस गोदाम के पास एक ट्रैक्टर ट्रेलर के पलटने से एक बाइक सवार की मौक़े पर हीं मौंत गन्ना से दब जाने के कारण शनिवार को सुबह करीब 9:25 बजे हो गईं,घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी गैस गोदामकर्मी उमेश राय ने बताया कि गन्ना लादकर लें जा रहा ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशें में धुत्त था तथा ट्रैक्टर की गति काफ़ी तेज़ रफ़्तार थी। ट्रेक्टर ड्राइवर के ग़लती के कारण बाइक पर सवार व्यक्ति जो बरगजवा से विक्रमपुर जा रहा था उसके शरीर पर गन्ना लदा ट्रेक्टर-टेलर पलट गया, जिससे वह व्यक्ति गन्ने से दब गया। एसएसबी के जवान जो दो टेम्पू पर सवार होकर नरकटियागंज जा रहें थें। जवानो ने अपने आँखों से देखा तथा बताया की गन्ने से बाइक सवार दब गया हैं। जवानो ने गन्ना हटाकर बाइक सवार को बाहर निकालना चाहा परन्तु ज़्यादा गन्ना होने के कारण वह नहीं हटा पाए। आनन-फानन मे जेसीबी बुलाकर गन्ने को हटाया गया तो उसमें बाइक दिखाईं दिया। फिर ज़ब गन्ना हटाया गया तो औधे मुंह गिरा एक व्यक्ति दिखाई दिया।

इस बिच मौक़े का फ़ायदा उठाकर ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। मृत व्यक्ति की पहचान शिकारपुर थाना के विक्रमपुर निवासी हरेंद्र महतो के 50 वर्षीय पुत्र रामाशीष महतो के रूप मे हुईं हैं। मृतक के भतीजा श्याम प्रसाद कुशवाहा ने बताया की सुबह रामाशीष महतो विक्रमपुर से बरगजवा गेंहू पिसाने गए थें। गेंहू पिसवाकर बरगजवा से लौट कर विक्रमपुर जा रहें थें। इसी बीच पहकौल से गन्ना लादकर ट्रेक्टर टेलर नरकटियागंज चीनी मिल जा रहा था। इसी बीच जमुनिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग मे चम्पा गैस गोदाम के पास यह घटना घटी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की घटना की सुचना मिली हैं। एसआई सुदामा कुमार व वीरेंद्र पासवान को घटनास्थल पर दल बल के साथ वहां भेजा गया हैं।

घटना स्थल पर उपस्थित एसआई ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेंतु बेतिया जीएमसीएच भेजा जा रहा हैं। इधर विक्रमपुर के स्थानीय लोगो ने ट्रेक्टर टेलर को जब्त कर विक्रमपुर गाँव ले गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनिया नरकटियागंज मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। एसआई सुदामा कुमार, वीरेंद्र पासवान तथा मुखिया प्रतिनिधि सोवालाल महतो व स्थानीय लोगों की पहल से मैट्रिक परीक्षा को देखतें हुए,सड़क जाम खत्म कराईं गई। मृतक रामाशीष महतो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सब्जी बेंचकर घर चलाता था। सबसे बड़े पुत्र प्रभात कुमार (22) तथा छोटे पुत्र अंकित राज (19) को बीए मे पढ़ाता था। दोनों पुत्र बीए के फइनल ईयर में हैं।

उसकी पत्नी शेषमणी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। वह रो-रो कर बेहोश हो जाती थीं। कि अब परिवार का परवरिश कैसें होगा तथा बच्चों को अब कौन पढ़ाएगा। रामाशीष महतो तीन भाइयो मे सबसे बड़ा था। दो छोटे भाई श्यामसुंदर प्रसाद व चन्द्रभूषण कुमार कुशवाहा भी मजदूरी कर तथा सब्जी बेंचकर अपने परिवार की परवरिश करते हैं। बहन उषा देवी शादी-शुदा है। इस घटना से विक्रमपुर गाँव मे मातमी सन्नाटा छा गया हैं।

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

विज्ञापन बॉक्स