पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शराब कारोबारी के गिरोह के साथ अन्य मामलों में 5 हुए हैं,गिरफ्तार।

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

 

NATIONAL 24 NEWS TV DESK REPORT 

 

शराब बरामद व पुलिस का फ़ाइल फ़ोटो

 

24 घटों में कुल- 05 गिरफ्तारी की गईं हैं,कुल 20 वारंटो का निष्पादन किया गया हैं,जिसमें जमानतीय 14 अजमानतीय 06 औंर कुर्की 12 हैं।

 

 

Editor In Chief J.P Oberoi 

Correspondent :- Thakur Ramesh Sharma

 

 

बगहा पुलिस जिला के नेतृत्व में वाहन चेकिंग में कुल 3,35,066 रुपए जुर्माना किया गया।

 

 

पश्चिमी चंम्पारण के बगहा पुलिस जिला के कुछ थानों के अभी रवैया में बदलाव क्यों नहीं?

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

 

पश्चिमी चंम्पारण/बिहार

 

 

बगहा पुलिस जिला द्वारा विगत 24 घटों में कुल- 05 गिरफ्तारी की गईं हैं,जिसमें शराब के काण्ड में 02 एवं अन्य काण्ड में 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए, कुल 20 वारंटो का निष्पादन किया गया हैं,जिसमें जमानतीय 14 अजमानतीय 06 औंर कुर्की 12 हैं। विगत दिनांक 22.02.2024 को बगहा पुलिस जिला का बरामदगी का विवरणी जैसे गिरफ्तार कर जेल भेजे गए कुल अभियुक्तों की संख्या 05,देशी शराब की कुल 44.300 लीटर बरामदगी,विदेशी शराब की 92.745 लीटर कुल बरामदगी,कुल बरामदगी वाहन मोटरसाईकिल 01,साईकिल 01 तथा वाहन चेकिंग में कुल 3,35,066 रुपए जुर्माना किया गया।

 

बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज का फ़ाइल फ़ोटो।

 

बगहा पुलिस जिला के तेज-तर्रार के साथ कर्मठ आईपीएस सुशांत कुमार सरोज के पदभार ग्रहण करने के महज़ कुछ दिन बाद भी कुछ थानों के एसएचओ अभी पुराने रवइए से चलते हुए अपने पैतरे बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीड़ित के आवेदन पड़ने के बाद भी त्वरित निष्पादन नहीं होने से बड़ी घटनाएं हो जाती हैं।जबकि सभी थानों में सीसीटीवी कैमरें लगे हुए हैं,फिर भी दलालों का बगहा के थानों में आवाजाही बंन्द नहीं हो रहा हैं। असल बात यह है, कि पुलिस अधीक्षक महोदय के कान तक आवाज़ पहुंची नही हैं,नही तो ऐसा होना संभव नहीं।

विज्ञापन बॉक्स