तिरूपति शुगर मिल्स ने लगाया कुछ विशेंष प्रभेदों के गन्नो के पेराई पर रोक। 

 

 

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

NATIONAL 24; NEWS TV DESK REPORT 

 

बगहा तिरूपति सुगर्स लिमिटेड का फ़ाइल फ़ोटो।

 

Editor In Chief :-  J.P Oberoi

Correspondent :-  Thakur Ramesh Sharma 

 

ग़ैर अनुशंसित/प्रतिबंधित उपरोक्त प्रभेदों की बुवाई कदापि नहीं। 

 

पश्चिमी चंम्पारण/बिहार

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

 

 

तिरूपति शुगर्स लिमिटेड, बगहा द्वारा किसानों के लिए आवश्यक सूचना जैसे कि आपको पूर्व मे भी अवगत कराया जा चुका हैं,कि ईखायुक्त, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार, पटना के ज्ञापांक 1594 दिनांक 23 अक्टूबर 2019 के आदेशानुसार पेराई वर्ष 2020-21 के बाद ग़ैर अनुशंसित प्रभेद सी0ओ0पी0-2061, वी0ओ0-150, वी0ओ0-110 एवं सी०ओ०पन्त-98224 की खेती को प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। इस आशय की सूचना बार-बार आप सभी किसान भईयों को दिया जाता रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप ज्यादातर किसानों ने इस प्रभेद की खेती को बन्द कर दिया हैं, परन्तु कुछ किसान भाई अभी भी इस प्रभेद की खेती कर रहे हैं।

अतः आप सभी किसान भईयों को पुनः अनुरोध के साथ सचेत किया जाता हैं,कि गैर अनुशंसित/प्रतिबंधित उपरोक्त प्रभेदों की बुवाई कदापि नही करें, अन्यथा इसके आपूर्ति की जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होंगी। मिल द्वारा आगामी सीजन 2024-25 से प्रतिबन्धित प्रभेदों सी0ओ0पी0-2061, वी0ओ0-150, वी0ओ0-110 एवं सी0ओ0पन्त-98224 खरीद किसी भी दशा में नही की जाएगी।

 

विज्ञापन बॉक्स