जामताड़ा के नाला में प्रहर हरिनाम संकीर्तन का किया गया,आयोजन।

NATIONAL 24 NEWS TV DESK REPORT

 

हरिनाम संकीर्तन के साथ दो दिवसीय भागवत पाठ का आयोजन श्राद्धलुओ का फ़ाइल फ़ोटो।

 

Editor In Chief :-  Suraj Prasad

Correspondent :- Santosh Kumar

 

 

जामताड़ा के नाला गांव में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन के साथ दो दिवसीय भागवत पाठ का आयोजन किया गया।

 

जामताड़ा / झारखण्ड

 

 

हर साल की भांति इस साल भी नाला प्रखंड के सदर गांव नाला काली मंदिर प्रांगण में 24 प्रहर हरि नाम संकीर्तन का आयोजन बड़े ही धूम-धाम से किया गया हैं इसके अतिरिक्त इस साल समस्त ग्रामवासी द्वारा भागवत पाठ का भी आयोजन किया गया हैं। नाला गांव में इस साल 14 अप्रैल 2024 रविवार को बंगाली पंचांग के प्रथम वैशाख को शुभ गंधा दिवस का आयोजन किया गया हैं। वहीं 15 से 18 अप्रैल तक कोलकाता के विख्यात कीर्तनीया श्री नित्यानंद बंदोपाध्याय के द्वारा कीर्तन परिवेशन किया जाएगा एवं इसी कीर्तनीया के द्वारा लीला कीर्तन एवं कुंजविलास पाला का भी समापन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 15 एवं 16 अप्रैल सोमवार एवं मंगलवार को नाला गांव के काली मंदिर प्रांगण में सोलह आना द्वारा भागवत पाठ का भी आयोजन किया गया हैं।

फ़ाइल फ़ोटो

 

 

उक्त भागवत पाठ का प्रवचन कथावाचक श्री बहादुर अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। जामताड़ा जिला के अंतर्गत नाला प्रखंड के प्राय के सभी गांव बंगाली बहुल क्षेत्र गांव हैं। जिसमें लोग हर साल अपने-अपने गांव में कीर्तन का आयोजन करते हैं ।इस क्षेत्र में कीर्तन का एक अलग ही पहचान हैं,क्योंकि बच्चों से बूढ़े, वृद्ध एंव सभी नौजवान कीर्तन एवं भागवत पाठ सुनने में ध्यान देते हैं। कीर्तन में देवी देवताओं का जीवन गाथा कीर्तनीया सभी के समक्ष रखता हैं,एवं उनके जीवन लीला कहानी को बताता हैं,जिससे सभी लोग प्रभावित भी होते हैं। इस कीर्तन के आयोजन को लेकर नाला गांव के समस्त ग्रामवासी सोलह आना के द्वारा सभी व्यवस्था किया गया हैं। लाइट पंडाल सहित सभी चीजों का आयोजन सुचारू ढंग से किया गया हैं।

विज्ञापन बॉक्स