राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर जागरूकता,प्रश्न मंच प्रतियोगिता का किया गया,आयोजन। 

 

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

NATIONAL 24 NEWS TV DESK REPORT

 

छात्र-छात्राएं औंर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की फ़ाइल फ़ोटो।

 

Editor In Chief :- Suraj Prasad

Correspondent :- Santosh Kumar 

 

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में जागरूकता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का किया गया,आयोजन

 

 

 

नगर संवाददाता

 

ब्यूरो रिपोर्ट

 

जामताड़ा / झारखण्ड

 

गुरुवार को डेंगू सुरक्षा दिवस के अवसर पर राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के फ़ैलाने के कारण, लक्षण व बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से एमटीएस अहमद रजा परवेज सहित अन्य स्वास्थ कर्मी विद्यालय में विद्यार्थियों को डेंगू के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

 

 

बताया कि यह एक वायरल रोग हैं,जो कि मच्छर के काटने से फैलता हैं,एक संक्रमित मादा मच्छर बहुत से लोगों को डेंगू से ग्रसित कर सकती हैं,ऐसे में जरूरी हैं,कि अपने आस-पास में साफ़-सफा़ई का विशेष ख्याल रखा जाए।एमटीएस अहमद रजा परवेज ने कहा कि अगर विद्यार्थी चाहते हैं,कि उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को डेंगू ना हो तो उन्हें अपने घरों में रखे कूलर के पानी को सुखाने के साथ ही गमलों में जमा पानी को भी बाहर निकालना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों को अपने विद्यालय, घर औंर आस-पास स्थानों को साफ़ रखने की शपथ दिलाई गईं। इसके बाद कार्यवाहीं गईं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सही जवाब देकर पुरस्कार जीतें। मौक़े पर एमटीएस अहमद रजा परवेज ,एमटीडब्लू शांतिमय मंडल, प्रदीप टुडू, रंजीत भारती के अलावा विद्यालय प्रधानअध्यापक उत्तम कुमार मंडल सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा सैकड़ो विद्यार्थी छात्र-छात्राएं रहें,उपस्थित।

 

विज्ञापन बॉक्स