क्यों हैं भीषण गर्मी में पीने के पानी के नाम पर महज़ खाना पूर्ति ?

 

NATIONAL 24 NEWS TV CHANNEL का मुख्यालय कार्यालय का हुआ,भव्य उद्घाटन का कार्यक्रम।

NATIONAL 24 NEWS TV DESK REPORT 

 

शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का फ़ाइल फ़ोटो

 

Editor In Chief :-  Suraj Prasad 

Correspondent :- Thakur Ramesh Sharma

 

अनुमंडलीय अस्पताल भ्रष्टाचार में क्यों हैं,संलिप्त?

 

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में क्यों हैं भीषण गर्मी में पीने के पानी के नाम पर महज़ खाना पूर्ति ?

 

नगर संवाददाता

 

ब्यूरो रिपोर्ट

 

पश्चिमी चंम्पारण / बिहार

 

दिनांक- 12/06/2024

 

बगहा नगर परिषद के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई हैं। लेकिन अस्पताल परिसर में लगी पानी खत्म हो गई हैं।

 

सार्वजनिक प्याऊ जल का व्यवस्था सिर्फ़ दिखने के लिए नहीं हैं,जल सार्वजनिक प्याऊ जल का फ़ाइल फ़ोटो।

 

अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा हैं। बताते चलें की नगर परिषद के द्वारा सभी सार्वजनिक जगह समेत अस्पताल परिसर में भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही हैं। नगर परिषद के द्वारा यह सिर्फ़ खाना पूर्ति की जा रही हैं। समय से पहले ही पानी खत्म हो जा रही हैं। जिसके चलते परिजन समेत अन्य लोगो को काफ़ी परेशानी हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. के बीएन सिंह के द्वारा 7 डब्बे पानी की मांग किया गया था। कुछ दिन तक 6 डब्बे पानी दिया गया। लेकिन कुछ दिन से पानी की चार डब्बे दिया जा रहा हैं। इस प्रचंड गर्मी में मनुष्य एवं जानवरों का पानी ही एक सहारा हैं।

 

 

वहीं रामनगर थाना के चकुदार मो. हुसैन ने बताया कि हम पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हैं प्यास महसूस हुई तो उन्होंने नगर परिषद के द्वारा लगाए गए शुद्ध पेयजल के पास पहुंचे तो उन्हें शुद्ध पेयजल पीने को नहीं मिल पाई । इस दौरान उन्होंने बताया कि पानी की व्यवस्था होनी चाहिए गर्मी का दिन हैं। लू लग जाएगा। पूरे बिहार के लोगों को पता हैं कि बगहा नगर परिषद गंडक नदी के किनारे बसा हुआ हैं। यहां तो कभी दूसरे शहरों के तरह जल स्तर नीचे नही जाता हैं। पानी का फर्जी बिल बनाकर हज़म कर लिया जाता हैं। अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था भगवान भरोसे क्यों चल रहा हैं।

प्रबंधन में घोर इच्छा शक्ति की कमी हैं। हर बिंदुओं पे शिकायत आने के बाद भी पता नहीं यहां किसके क्षत्रछाया में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं?

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स